बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया परिनिर्वाण दिवस
कोर्ट मोड़ स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर हुआ आयोजन
मधुपुर. शहर के कोर्ट मोड़ स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बसपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया. मौके पर जिलाध्यक्ष इंद्राणी भारती व शिव कुमार दास समेत कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने हमारे देश का संविधान दिया. हम लोगों को शिक्षा समानता पर जोर देना चाहिए और बाबा साहेब का अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए हमें राजनीति के सत्ता पर भी जोड़ देना चाहिए. उसमें हम लोगों की भलाई है तभी हमें हमारा अधिकार मिलेगा. मौके पर बलदेव दास, जय देव मेहरा, अर्जुन दास, विजय कुमार दास, देवनंदन कुमार दास, सीमा देवी, माया देवी, अनीता देवी, राधा देवी, कविता देवी, नैना कुमारी, अंजली कुमारी, निधि कुमारी, अनमोल राजा, पंकज राज, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, शोभा देवी, संजना कुमारी, विशाल कुमार, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
