Deoghar news : संदिग्ध अवस्था में मिला आदिवासी युवक का शव, पुलिस ने महिला व उसके पति को लिया हिरासत में
चितरा की दुमदुमी पंचायत के बहादुरपुर गांव में अवैध संबंध के संदेह में एक आदिवासी युवक की हत्या होने का मामला सामने आया है. पुलिस एक दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र की दुमदुमी पंचायत स्थित बहादुरपुर गांव में अवैध संबंध के संदेह में एक आदिवासी युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बुधवार सुबह गांव के बाहर 35 वर्षीय दिनेश सोरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों द्वारा सूचना दिये जाने पर चितरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेजा गया. वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि घटनास्थल पर कई संदिग्ध परिस्थितियां मिलने व प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पड़ोस की एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. जिससे घटना के पीछे के कारणों को पता लगाया जा सके. इधर बुधवार की शाम सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा चितरा थाना पहुंचे और कथित आरोपी दंपती से पूछताछ की. बहरहाल उन्होंने जांच की गोपनीयता का हवाला देते हुए कुछ भी स्पष्ट बताने से इंकार दिया. लेकिन इतना कहा कि मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा. ग्रामीणों के बीच हत्या की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अवैध संबंध को लेकर शक की बात सबसे ज्यादा हो रही है. वही दूसरी ओर मौके पर चितरा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान समेत पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. ॰जल्द किया जायेगा मामले का उद्भेदन : एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
