श्रावणी मेला: भक्ति गीतों पर खूब झूमे श्रद्धालु

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में बासुकीनाथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By SANJAY KUMAR RANA | July 19, 2025 10:52 PM

चितरा. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में बासुकीनाथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मयूराक्षी कला मंच दरशनियां टीकर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टीम के निदेशक कृष्णा महतो ने “अरज सुनले गजानन हमारी ” से शुरू किया. साथ ही उन्होंने भरते हैं सबकी झोली शंकर जी भोले भाले एवं सावन के महिना आइल खुलल बा भोला के फाइल आदि कांवर गीत प्रस्तुत किया. इसके आसनसोल से आयी गायिका ममता ने शिवनाथ तेरी महिमा वाह भोले बाबा तोहर गजबे कहानी ” आदि कांवर गीत प्रस्तुत की. उसके बाद रौशन ने भी “भोले बाबा की महिमा निराली रे ” आदि गाया, अंत में रिया ने नाचे कांवरिया शिव के नगरिया, चली जेबै संयां हे समेत अन्य भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके सहयोगी कलाकार कमल, सुरेश, सुधांशु और विष्णु ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है