सीएसपी संचालक के बेटे से 20 हजार की छिनतई

चितरा : सीएसपी संचालक के पुत्र से बदमाशों ने किया 20 हजार की छिनतई, छापेमारी में जुटी पुलिस

By SANJAY KUMAR RANA | October 26, 2025 7:35 PM

चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरा-दुलदुली मोड़ मुख्य मार्ग स्थित कोलियरी के पास जमनीटांड़ गांव के निकट सीएसपी संचालक के पुत्र से तीन बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर 20 हजार रुपये की छिनतई कर ली. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी दुलदुली मोड़ की ओर भाग गए. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी सीएसपी संचालक शंकर महतो का पुत्र सिद्धार्थ कुमार व उनके कर्मी सूरज कुमार दोनों बाइक से चितरा एसबीआइ एटीएम रविवार दोपहर लगभग 12 बजे पहुंचे. साथ ही उन्होंने कुल 73000 रुपये की निकासी की. इसके बाद वापस दिग्घी जाने के दौरान जमनीटांड़ गांव के निकट पहुंचने पर पीछे से आ रहे अलग-अलग तीन बाइक सवारों ने ओवरटेक कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक के शंकर महतो व उनके पुत्र और स्टाफ थाना पहुंचे तथा पुलिस से मौखिक शिकायत की. लिखिए शिकायत देने की प्रक्रिया की जा रही थी. इस संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है