Deoghar news : कोल इंडिया के महारत्न कंपनी बनने के सफर में अधिकारियों, कामगारों व स्टॉक होल्डर्स का अहम योगदान
चितरा कोलियरी में समारोह पूर्वक कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया. समारोह में सारठ विधायक चुन्ना सिंह के साथ ही कोलियरी जीएम व खनन अभिकर्ता उपस्थित थे.
प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में शनिवार को कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ. उक्त समारोह में मुख्य रूप से सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने सामूहिक रूप से भाग लिया, इस दौरान कोल इंडिया का झंडा फहराया और धुन भी बजायी गयी. वहीं कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विधायक, महाप्रबंधक, अभिकर्ता व अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. दूसरी ओर कार्मिक प्रबंधक आशीष कुमार मिश्रा ने सीएमडी का संदेश पढ़कर सभी को सुनाया. कार्यक्रम के दौरान कोलियरी कर्मचारी सह स्थानीय गायक राजेश राय व सहयोगी गायिका पूजा महतो ने कई लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति की. जिससे उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी मंत्र मुग्ध हो गये. वहीं दूसरी ओर मौके पर विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि चितरा कोलियरी लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहे और सभी को यहां से रोजी रोजगार मिलता है. इसकी मैं कामना करता हूं. वहीं महाप्रबंधक ने अपने संबोधन के दौरान कोल इंडिया की स्थापना व कोल इंडिया के योगदान पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि कोल इंडिया ने एक सामान्य कंपनी से महारत्न कंपनी तक सफर तय किया है. इसके पीछे कोल इंडिया के तमाम अधिकारी और कामगारों के साथ ही स्टॉक होल्डर्स का काफी योगदान रहा है. इस दौरान बतायाकि इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण चितरा कोलियरी को अब तक 25 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हो चुका है. भरपाई के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से चितरा कोलियरी को फिर से रौनक लौटेगी. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ताराकांत मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक आशीष मिश्रा, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सचिन रंजन, यूनियन नेता योगेश राय, नवल किशोर राय, अरुण महतो, प्रसादी दास सहित कोलियरी के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे. ॰अधिकारियों ने किया झंडोत्तोलन, कार्यक्रम में विधायक भी हुए शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
