महासम्मेलन में विस्थापितों की समस्याओं पर होगी चर्चा

चितरा: महासम्मलेन को लेकर अतिथिशाला में बैठक आयोजित, सर्वसम्मति से लिया निर्णय

By SANJAY KUMAR RANA | November 6, 2025 7:43 PM

चितरा. चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में डेमोक्रेटिक कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने की. इस दौरान यूनियन के महासम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं, यूनियन के संस्थापक महासचिव अशोक वर्मा ने बताया कि नवंबर में ही महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें यूनियन के संरक्षक और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, चितरा कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव प्रसादी दास ने बताया कि सम्मेलन में स्थानीय मजदूर, विस्थापित, कर्मचारी, कैजुअल मजदूर व आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर विशेष रूप से शिरकत करेंगे. वहीं, महासम्मेलन के लिया स्थल का निरीक्षण सामूहिक रूप किया गया. महासम्मेलन के लिए बैडमिंटन हाल को सर्वसम्मति से चुना गया. मौके पर मजदूर नेता डाक्टर सिराज अंसारी, दिलीप कुमार दास, लक्ष्मण दास, शमशेर अंसारी, अरूण कुमार दास, अशोक रजवार, महमूद अंसारी, बीरबल दास, प्रमोद कुमार दास, प्रमेय मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है