चितरा: दुकानदारों ने की नालियों की साफ-सफाई कराने की मांग
चितरा के स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई की मांग की
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित नयी कॉलोनी की नालियों में गंदगी जमा है. आसपास गंदगी का ढेर लगा है, जिससे कॉलोनियों में निवास करने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में दुकानदार संजय महतो, मधु महतो, केदार प्रसाद, पांडव कुमार ने कहा कि कॉलोनियों के नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं होने से काफी दुर्गंध निकलता है. कहा कि दीपावली में भी नालियों की सफाई व झाड़ियों की कटाई नहीं की गयी. साथ ही कहा कि गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है. साथ ही आरोप लगाया कि कोलियरी प्रबंधन की ओर से कभी मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जाता है. जिससे घातक बीमारी फैलने की संभावना काफी बढ़ गयी है. उन्होंने सामूहिक रूप से कहा कि हमलोग कोलियरी प्रबंधन से समय समय पर मच्छर नाशक दवा छिड़काव कराने की मांग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
