चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक काेयला ढुलाई ठप, परेशानी

चितरा : डंपर मालिकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति

By SANJAY KUMAR RANA | January 6, 2026 8:40 PM

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ट्रांसपोर्टिंग पिछले करीब ढाई महीने से ठप पड़ा है. इससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे डंपर चालकों व मालिकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इतना ही नहीं कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से चितरा कोलियरी को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इस संबंध में डंपर मालिक सह चालक मदन स्वर्णकार, सरोज यादव, मंटू कुमार महतो, टुडू पंडित, संजीत महतो, अंगद यादव, सौरभ यादव, रामू यादव ने कहा कि पिछले ढाई महीने से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहने से हमलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे जीवन यापन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पिछले अक्तूबर माह का भाड़ा भी संबंधित कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है. इससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गयी है. उन्होंने कोलियरी प्रबंधन व संबंधित ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जल्द बकाया भाड़ा दिलाने व कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने की मांग की है. अन्यथा को आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे. इस संबंध में कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि चितरा, मोगमा व सालनपुर कोलियरी के कोयले की मांग घट गयी है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने के लिए अधिकारियों से वार्ता की जा रही है. फरवरी माह तक स्थिति में सुधार हो सकता है. साथ संबंधित ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधियों से पक्ष लेने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. हाइलाट्स : डंपर मालिकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है