Deoghar news : बीकेएमएस के प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से की मुलाकात, जेसीसी में मान्यता देने संबंधी पत्र सौंपा
बीकेएमएस के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कोलियरी प्रबंधन से बैठक कर एक पत्र महाप्रबंधक एके आनंद को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने संगठन को जेसीसी में मान्यता देने की मांग की.
प्रतिनिधि, चितरा . भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ ( बीकेएमएस) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कोलियरी प्रबंधन से बैठक कर एक पत्र महाप्रबंधक एके आनंद को सौंपा. इस संबंध में बीकेएमएस के अध्यक्ष अरुण महतो ने कहा कि गत 21 नवंबर को चितरा कोलियरी में भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ नामक ट्रेड यूनियन का विस्तार किया गया था. इसी आलोक में बीकेएमएस चितरा यूनिट के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा केंद्रीय कमेटी की ओर से भेजे गये पत्र को कोलियरी प्रबंधक एके आनंद को सौंपा गया, साथ ही कहा कि उन्होंने महाप्रबंधक से आग्रह किया कि उक्त कमेटी को जेसीसी में मान्यता दें, जिससे मजदूरों के उचित मांगों पर आपस में बैठकर विचार विमर्श करे सकें. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा मजदूर हित और कोलियरी हित में कार्य करेंगे, जिससे चितरा कोलियरी का विस्तार तेजी से होगा और मजदूरों की समस्याएं भी दूर होंगी, साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को उजागर करना पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर एपीएम तारांकांत मिश्रा, यूनियन के संरक्षक भूदेव चंद्र महतो, सचिव दिनेश महतो,उपाध्यक बीरबल दास, हरीश चंद्र महतो, संजय राय, कोषाध्यक्ष सुदीप कुमार महतो, सह कोषाध्यक्ष शंकर कोल, मीडिया प्रभारी टिंकू पोद्दार, सदस्य खूबलाल महतो, छोटू महतो, उमेश महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
