रोटेशन के आधार पर संडे ड्यूटी में 20 प्रतिशत की कटौती पर बनी सहमति
चितरा कोलियरी वर्कशॉप में कोलियरी कर्मियों की एक बैठक हुई
चितरा. चितरा कोलियरी में रविवार को साप्ताहिक संडे ड्यूटी में रोटेशन के आधार पर कटौती के खिलाफ लगभग छह घंटे तक कोलियरी में कोयला उत्पादन ठप रहा.वहीं, संडे ड्यूटी को लेकर कोल कर्मी दो खेमे में बंटे हुए दिखे. पहले खेमा के पक्ष में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे थे. जबकि दूसरे खेमा के मजदूरों के पक्ष में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता. वहीं, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के प्रतिनिधि राहुल सिंह व युवा नेता प्रशांत शेखर भी पहुंचे थे. इस दौरान सभी नेताओं ने कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद व खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के साथ कई दौर की वार्ता हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कोलियरी प्रबंधन के साथ कोलियरी के हाजिरी घर परिसर में वार्ता की और सभी कोल कर्मियों का संडे ड्यूटी में भागीदारी देने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनने पर सभी ऑपरेटरों ने संडे ड्यूटी का बहिष्कार किया. साथ ही ऑपरेटरों के द्वारा संडे ड्यूटी में कटौती के खिलाफ कामकाज नहीं करने की बात कही गयी थी. इस बावत कोलियरी प्रबंधन ने कोयला उत्पादन ठप रहने की सूरत में शत प्रतिशत संडे ड्यूटी में कटौती करने का फरमान जारी कर दिया था. वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने बैठक से निकलने पर दूसरे खेमा के बंटे यूनियन प्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ मजदूर विरोधी नेता वापस जाओ का नारा लगाया गया. उधर, एक-दो घंटे के बाद कोलियरी वर्कशॉप पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह व युवा नेता प्रशांत शेखर भी पहुंचे. इन सभी नेताओं ने कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता की, जिसके बाद सहमति बनने पर 20 प्रतिशत कटौती कर कर्मियों की हाजिरी बनाने की घोषणा प्रबंधन ने की है. इसके बाद कोलियरी में पुन: कामकाज शुरू हुआ. इसके पूर्व विरोध-प्रदर्शन से कोलियरी का तापमान गर्म रहा. इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि सभी के सहमति से हाजिरी बना दी गयी है, लेकिन अगले संडे से रोटेशन के आधार पर 20 प्रतिशत संडे ड्यूटी में कटौती किया जायेगा. आज तीनों शिफ्ट के ऑपरेटरों का हाजिरी बनायी जायेगी. कहा कि इसीएल की वित्तीय संकट में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है. इस संबंध में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि संडे ड्यूटी को लेकर प्रबंधन और कोयला कर्मियों के बीच थोड़ी मतभेद का वातावरण बना था. कहा कि मैंने प्रबंधन और कोयला कर्मियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए मामले का शॉर्टआउट किया है. कहा कि वर्तमान में इसीएल की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से कोलियरी में अराजकता की स्थिति बनने लगती है. जबरन कोई भी काम करना सही नहीं है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने कहा कि सकारात्मक वार्ता के बाद कोलियरी में कामकाज पुनः शुरू हुआ. कहा कि सभी को मिलकर इसीएल को सहयोग करना चाहिए. मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, योगेश राय, श्याम सुन्दर तिवारी, संदीप शंकर, निर्मल मरांडी, दिनेश महतो, प्रसादी दास, अभिषेक कुमार, डोमन दे आदि मौजूद थे. इस संबंध में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि काम करने वाले कर्मियों को पूरी संडे ड्यूटी का लाभ मिलना चाहिए. कहा कि जो कर्मी हाजिरी लगाकर भाग जाते हैं, उन्हें संडे ड्यूटी का लाभ नहीं मिलना चाहिए. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की नीति गलत है. कहा कि कटौती फांकी बाज कर्मियों की होनी चाहिए. कहा कि जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं वही लोग हाजिरी बनाकर कर भागने वालों में से है. मौके पर काफी संख्या में यूनियन नेता व कोलियरी मजदूर मौजूद थे. हाइलार्ट्स : संडे कटौती के विरोध में लगभग छह घंटे तक कोलियरी में कामकाज रहा ठप प्रबंधन के साथ पूर्व विस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि के सकारात्मक वार्ता के बाद काम काज हुआ शुरू संडे ड्यूटी में कटौती को लेकर कोलियरी में छह घंटे तक काम रहा बाधित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
