8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन फूंकी, कर्मियों की पिटाई की

बरकाकाना : पतरातू प्रखंड के लोवाडीह गांव स्थित जेपीएल इंटरप्राइजेज पत्थर उत्खनन साइट में बीती रात पीएलएफआइ उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन फूंक दी. मंगलवार रात करीब एक बजे 15-20 की संख्या में नकाबपोश उग्रवादी साइट पर पहुंचे. इसके बाद वहां खड़े ट्रकों में तोड़-फोड़ की. शोरगुल सुन कर मजदूर मंगरा मुंडा कैंप से बाहर निकला. […]

बरकाकाना : पतरातू प्रखंड के लोवाडीह गांव स्थित जेपीएल इंटरप्राइजेज पत्थर उत्खनन साइट में बीती रात पीएलएफआइ उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन फूंक दी. मंगलवार रात करीब एक बजे 15-20 की संख्या में नकाबपोश उग्रवादी साइट पर पहुंचे. इसके बाद वहां खड़े ट्रकों में तोड़-फोड़ की. शोरगुल सुन कर मजदूर मंगरा मुंडा कैंप से बाहर निकला. उग्रवादियों ने बंदूक के कुंदे से उसे पीटा.

इसके बाद तंबू में सो रहे पोकलेन ऑपरेटर रवींद्र सिंह, नाइट गार्ड रमेश बेदिया, बंधु बेदिया और सुपरवाइजर देवेंद्र पांडेय को बंधक बना पिटाई की गयी. उग्रवादियों ने कहा कि जब उन्होंने मना किया था तो फिर कैसे उत्खनन होने लगा. इसके बाद वहीं खड़ी पोकलेन मशीन में आग लगा दी.

घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने साइट, गांव के स्कूल पर पोस्टर चिपकाया, जिसमें पुलिस की मुखबिरी बंद करने, सभी कंपनियां पीएलएफआइ को मदद करें लिखा था. लगभग साढ़े चार बजे बंधक बनाये गये लोगो को छोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी वीरेंद्र चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इससे पूर्व 21 अप्रैल को भी उग्रवादियों ने मजदूरों की पिटाई की थी और उत्खनन नहीं करने का फरमान सुनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें