विगत 12 वर्षों से बाबा नायकधाम ट्रस्ट कोलकाता द्वारा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अंतिम दिन विभिन्न प्रांतों से आये श्रद्धालुओं द्वारा मेला में जमकर खरीदारी की गयी. इस दौरान ट्रस्ट के विभिन्न जगहों से आये सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नायकधाम के विकास और उसके प्रचार-प्रसार पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहयोग कर नायकधाम को विकास करने की बात कही. लोगों ने पयर्टन स्थल का दर्जा अविलंब देने की मांग की. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक खीरू साव, शिवनंदन प्रसाद, राम लखन गुप्ता, जगदीश साव, बिंदेश्वरी साव, शंभु साव, विजय कुमार गुप्ता, उमेश साव, संतोष साव, मोती साव, मुरारी साव, दिलीप साव, सुरेंद्र गुप्ता, रमेश साव, अशोक साव, गौतम साव, मुंशी साव, सत्यनारायण साहु, मुकेश कश्यप, रामचंद्र साव, चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे.