8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के आगमन पर बाबानगरी उत्साहित

महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन साल के अंतराल में दूसरी बार बाबा नगरी पहुंचे. इस बार हालांकि देवघर दौरा संक्षिप्त था. फिर भी तीन घंटे से अधिक वे देवघर में रूके. जबकि पिछली बार महामहिम ने देवघर में ही रात्रि विश्राम किया था. कड़ी धूप के बावजूद लोगों राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गजब का […]

महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन साल के अंतराल में दूसरी बार बाबा नगरी पहुंचे. इस बार हालांकि देवघर दौरा संक्षिप्त था. फिर भी तीन घंटे से अधिक वे देवघर में रूके. जबकि पिछली बार महामहिम ने देवघर में ही रात्रि विश्राम किया था. कड़ी धूप के बावजूद लोगों राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गजब का उत्साह दिखा.

बाबा मंदिर में जहां पुरोहितों ने उनका स्वागत किया. वहीं रास्ते में भी लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर उनका एक झलक देखने के आतुर दिखे. बाबा मंदिर में उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित ने अपनी पंजी में राष्ट्रपति से संदेश लिखवाया. महामहिम ने भी देवघर की जनता का अभिवादन किया. इस तरह महामहिम ने संताल से पूरे देश को कई संदेश दिया जो आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के विकास के द्वार को खोलेगा.

देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को दूसरी बार बाबा बैद्यनाथ की नगरी आये. राष्ट्रपति के आगमन बाबा नगरी में उत्साह जैसा माहौल था. एयरपोर्ट से लेकर जिन-जिन मार्गों से राष्ट्रपति श्री मुखर्जी का कारकेड गुजर रहा था, वहां लोग अपने देश के राष्ट्रपति का एक झलक पाने को उत्सुक थे. सड़कों के किनारे व अपने-अपने घरों के छत पर खड़े होकर महिला, पुरुष व बच्चे देश के प्रथम नागरिक को काफीले में देख रहे थे. सभी के चेहरों में मुस्कान थी, बच्चे अधिक खुश थे.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचने के बाद जैसे ही राष्ट्रपति अपने वहन से उतरे तो पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारी व मंदिर उप समिति के सदस्यों ने हर्ष के साथ राष्ट्रपति का स्वागत किया. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित अपने-अपने गद्दी से ही राष्ट्रपति का खुशियां के साथ अभिनंदन कर रहे थे, देवघर कॉलेज में भी समारोह में पूरा उत्साह रहा. व्यवस्थित तरीके से लोग राष्ट्रपति के मंच में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही राष्ट्रपति मंच पर आये तो सभी राष्ट्रगान में खड़े होकर राष्ट्रपति का अभिनंदन किया. समारोह में स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए जलसिहया व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें