देवघर : सेंट्रल प्लाजा की पार्किंग में लगी बुलेट बाइक की डिक्की तोड़कर शनिवार को अज्ञात द्वारा साेने की मंगलसूत्र चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मोहनपुर थाना क्षेत्र के छोटबहियारी गांव निवासी दिलीप कुमार यादव ने शिकायत नगर थाना में दिया है. शिकायत मिलते ही नगर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. बताया जाता है कि पत्नी के साथ दोपहर में दिलीप ने मदरसा रोड स्थित एक आभूषण दुकान में 8.2 ग्राम सोने की मंगलसूत्र 26,732 रुपये में खरीदी थी.
उक्त मंगलसूत्र भरा डब्बा उसने बुलेट बाइक की डिक्की में भरा और सेंट्रल प्लाजा की पार्किंग में पहुंचे. स्लीप कटाकर बाइक को पार्किंग करने के बाद सामान लौटाने गये. पत्नी के साथ सामान वापस कर लौटे तो पार्किंग में खड़ी अपनी बुलेट गाइक की डिक्की टूटा पाया और उससे आभूषण भरा डब्बा गायब था.
पार्किंग की सीढ़ी पर बैठे तीन युवकों से पूछताछ करने लगे. स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर सेंट्रल प्लाजा के प्रबंधन से शिकायत की. बावजूद कुछ पता नहीं चलने पर देर शाम में मामले की शिकायत देने वह नगर थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बुलेट बाइक की डिक्की से गायब हुआ जेवरात के बारे में नगर पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.