22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी. प्रधान डाकघर में किया गया उदघाटन, देवघर में खुला राज्य का चौथा फिलाटेली ब्यूरो

देवघर: देवघर अब राज्य के उन गिने चुने शहरों की सूची में शामिल हो गया है जहां दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रहण, प्रदर्शन आदि की स्थायी व्यवस्था होगी. सोमवार को प्रधान डाकघर में फिलाटेलिक ब्यूरो का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला जज सज्जन कुमार दुबे, झारखंड के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, संताल के वरीय डाक अधीक्षक […]

देवघर: देवघर अब राज्य के उन गिने चुने शहरों की सूची में शामिल हो गया है जहां दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रहण, प्रदर्शन आदि की स्थायी व्यवस्था होगी. सोमवार को प्रधान डाकघर में फिलाटेलिक ब्यूरो का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला जज सज्जन कुमार दुबे, झारखंड के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, संताल के वरीय डाक अधीक्षक संताल परगना सत्यकाम, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एके प्रखर व रजत मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया. मालूम हो कि देवघर झारखंड में रांची,जमशेदपुर व धनबाद के बाद चौथा और देश का 83वां फिलाटेली ब्योरो हो गया है.

इससे जिले के छोटे-छोटे बच्चे से लेकर डाक टिकट संग्रहणकर्ता को विशेष सुविधा मिलेगी. टिकट संग्रहण करने वाले यहां से देश में जारी हुए पुराने यादगार डाक टिकटों को अपने संग्रहण में शामिल कर सकते हैं.

प्रधान डाक घर में दिल्ली, नासिक व भुवनेश्वर से सीधे डाक टिकट देवघर पहुंच जायेगा. पहले ये रांची से लाया जाता था. यहां पर 1774 के टिकटों के अलावा 1948 में महात्मा गांधी पर जारी हुए सर्विस स्टांप, जिसका मार्केट वैल्यू करीब एक से सवा करोड़ रुपये है, उपलब्ध हो सकेगा. इस अवसर पर रजिस्टार अभिषेक प्रसाद ,एएसपी सांतनु आजाद, पोस्टमास्टर मनोज कुमार साव, एसडी मिश्रा ,पवन टमकोरिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें