मंगलवार को जैसे ही कुछ लोग 5000 हजार से ज्यादा के पुराने नोट लेकर बैंक पहुंचे उनकी राशि जमा नहीं ली गयी. उनसे कई तरह के सवाल किये गये. कुछ वैसे ग्राहक जो पहली बार अपने बैंक खाते में पैसे जमा कराने पहुंचे थे, उनका पैसा जमा नहीं लिया जा रहा था. ऐसे लोग बैंक कर्मियों से बहस करते देखे गये. लोगों का कहना था कि जब प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया था कि उनका पैसा सुरक्षित है तो वे लोग आश्वस्त थे और आराम से तय समय सीमा के अंदर पैसा जमा कराने के कारण प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन ऐसे लोग अब खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं.
Advertisement
नोटबंदी. नये प्रावधान से लोग रहे परेशान
पालोजोरी: सोमवार से सरकार ने बैंकों में पुराने नोट जमा करने के लिए नये प्रावधान लागू कर दिया है. इससे लोग परेशान हैं. नये प्रावधान के अनुसार अब एक बैंक खाते में पांच हजार या इससे ज्यादा का पुराने 500 व 1000 के नोट जमा करने पर पूछताछ होगी. इस कारण वैसे लोग जो अब […]
पालोजोरी: सोमवार से सरकार ने बैंकों में पुराने नोट जमा करने के लिए नये प्रावधान लागू कर दिया है. इससे लोग परेशान हैं. नये प्रावधान के अनुसार अब एक बैंक खाते में पांच हजार या इससे ज्यादा का पुराने 500 व 1000 के नोट जमा करने पर पूछताछ होगी. इस कारण वैसे लोग जो अब तक बैंकों में भीड़ को देखते हुए पुराने नोट जमा नहीं करा पाये उन्हें परेशानी हो रही है.
सारठ में भी बेचैन दिखे लोग
सारठ बाजार. नोटबंदी को लेकर रोज आरबीआई द्वारा नये नियम व प्रावधान लागू किये जा रहे हैं. हालिया नये प्रावधान से मंगलवार को लोग परेशान दिखे. कई लोगों को पुराने नोट जमा करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. बैंक के शाखा प्रबंधक चिंरजीबी दुबे द्वारा बताया गया कि नये प्रावधान के अनुसार अपने खाते में पांच हजार से अधिक जमा करने पर पूछताछ होगी. अब तक किस कारण से पैसा जमा नहीं किया गया, इसका कारण बताना होगा. इस कारण आज कई ग्राहकों के पैसे जमा नहीं हो पाये. वहीं सीएसपी केन्द्रों में भी नगदी उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दर्जनों ग्राहक अपने पैसा निकासी के लिए सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र पंहुचे थे. कैश नहीं होने के कारण खाताधारकों का बिना पैसे लिये ही लौटना पड़ा.
एटीएम से नहीं निकल रहे छोटे नोट
एसबीआई एटीएम से छोटे नोट नहीं निकलने के कारण भी लोग परेशान हैं. कई ग्राहक पैसे निकालने पंहुचे, लेकिन छोटे नोट नहीं होने के कारण वे पैसे नहीं निकाल पाये. बैंक कर्मियों ने बताया कि छोटे नोटों की कमी के कारण एटीएम में दो हजार के नोट डाले गये हैं.
भुगतान नहीं होने से किसान बेहालः कोल
चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के बैंकों द्वारा समय पर पैसे का भुगतान नहीं किये जाने से किसानों व मजदूरों का बुरा हाल है. उक्त बातें झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष हरिकिशोर कोल ने कही. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा होने के बाद किसान हो या गरीब मजदूर सभी वर्गों के लोगों ने आवश्यक कार्यों के लिए रखे पैसे बैंकों में जमा कर दिये हैं. लेकिन रवि फसल लगाने हेतु बैंकों के द्वारा समय पर पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे किसान परेशान हैं. कोल ने बैंकों की स्थिति सुधारने की मांग की है. उन्होने कहा कि अगर समय पर किसान व आम कामकाजी लोगों को बैंक भुगतान नहीं करेगा तो उन्हें खेती समेत आजीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement