जबकि साथ बैठी पत्नी गीता शर्मा को नाजुक हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में चिकित्सक डा नरेश प्रसाद ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद मृत दंपती के कई रिश्तेदार कटोरिया पहुंचे. रिश्तेदारों ने बताया कि गोविंद शर्मा ने हाल में ही नयी कार खरीदी थी. मुंगेर योगाश्रम में ध्यान-साधना के बाद दोनों सुल्तानगंज में गंगाजल भर कर पूजा-अर्चना हेतु बाबाधाम जा रहे थे. कटोरिया-देवघर मार्ग पर लक्ष्मण झूला के तीखे मोड़ पर संतुलन बिगड़ा और कार की टक्कर सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ से हो गयी.
Advertisement
बिलासी टाउन के शर्मा दंपती की सड़क हादसे में मौत
कटोरिया: कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मण झूला मोड़ पर गुरुवार को दिन के साढ़े तीन बजे हुई कार दुर्घटना में भागलपुर के कांग्रेसी विधायक अजीत शर्मा के चाचा गोविंद शर्मा (70 वर्ष) व चाची गीता शर्मा (65 वर्ष) की मौत हो गयी. कार खुद गोविंद शर्मा ही ड्राइव कर रहे थे, जबकि […]
कटोरिया: कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मण झूला मोड़ पर गुरुवार को दिन के साढ़े तीन बजे हुई कार दुर्घटना में भागलपुर के कांग्रेसी विधायक अजीत शर्मा के चाचा गोविंद शर्मा (70 वर्ष) व चाची गीता शर्मा (65 वर्ष) की मौत हो गयी. कार खुद गोविंद शर्मा ही ड्राइव कर रहे थे, जबकि बगल की सीट पर उनकी पत्नी गीता शर्मा बैठी थी. मुंगेर स्थित योगाश्रम में दर्शन के बाद वे बाबाधाम अपनी कार से जा रहे थे. वे मूलत: भागलपुर के गुमटी नंबर तीन के रहने वाले थे.
जो पिछले कई सालों से देवघर के बिलासी टाउन में रह रहे थे. देवघर के रिखिया स्थित आश्रम से उनका गहरा लगाव था. अंतिम सफर में दोनों गेरूआ वस्त्र ही पहने हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व सअनि सुरेश पंडित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. भीषण टक्कर में गोविंद शर्मा की मौत ड्राइविंग सीट पर ही हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement