सारठ प्रखंंड में कई जगह मनरेगा से डोभा की खुदाई कम पायी गयी व भुगतान अधिक कर दिया गया है. कुछ जगह डोभा की खुदाई में केवल खानापूर्ति पायी गयी. सोनारायठाढ़ी में मनरेगा कूप अधूरा पाया गया. सोनारायठाढ़ी में भूमि संरक्षण के डोभा में भी डीडीसी जन्मजेय ठाकुर ने गड़बड़ी पकड़ी है.
जांच टीम द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट के बाद मनरेगा के 20 एइ, जेइ व रोजगार सेवकों से शो-कॉज पूूछा गया है. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पायी गयी गड़बड़ियां मिलने पर सारठ व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के आठ सेविका से शो-कॉज पूछा गया है. शो-कॉज का जवाब आने के बाद कार्रवाई होगी.