देवघर: पॉलिथीन पशुओं के लिए मौत की खुराक है. पशुओं के पेट में पहुंचने पर पॉलिथीन जहर का काम करता है. पेट की अंतड़ियों में फंस कर यह पशुओं की मौत का कारण बनता है. पॉलिथीन खानेवाले पशुओं के पेट फूल जाते हैं. पेट दर्द से तपड़ते हुए पशु की मौत हो जाती है.
90} दुधारू पशुओं की मौत पॉलिथीन खाने से
पॉलिथीन दुधारूपशुओं के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है. देश भर में हर साल मरनेवाली गाय-भैसों और बकरियों में 90 फीसदी मौत का कारण पॉलिथीन ही होता है.
चरने के दौरान दुधारू पशु पॉलिथीन निगल जाती हैं, जो जरा भी नहीं पचता. पॉलिथीन खाने के बाद गाय-भैंस दूध देना बंद कर देती हैं. पेट में लगातार बनते गैस के कारण उनका पेट फूलता जाता है. कुछ दिनों में ही वे दम तोड़ देती हैं.