9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई केस में साक्ष्य नहीं दे पाया भू-दान कार्यालय

देवघर:भू-दान कार्यालय में कुल मिलाकर तीन बार दस्तावेजों की चोरी की घटना हो चुकी है. 25 वर्ष पहले भी भू-दान कार्यालय में चोरी हुई थी. बताया जाता है कि इस चोरी में भी बड़े पैमाने पर भू-दान से जुड़े दस्तावेज गायब हुए थे. आखिर बार-बार चोरी में दस्तावेज ही गायब होने से किसे लाभ पहुंच […]

देवघर:भू-दान कार्यालय में कुल मिलाकर तीन बार दस्तावेजों की चोरी की घटना हो चुकी है. 25 वर्ष पहले भी भू-दान कार्यालय में चोरी हुई थी. बताया जाता है कि इस चोरी में भी बड़े पैमाने पर भू-दान से जुड़े दस्तावेज गायब हुए थे. आखिर बार-बार चोरी में दस्तावेज ही गायब होने से किसे लाभ पहुंच रहा है. चोरी गये दस्तावेजों में अधिकांश भू-दान केस से जुड़े दस्तोवज ही हैं.

सूत्रों के अनुसार 2008 से 2011 के बीच डीसीएलआर कोर्ट से अधिकांश भू-दान के मामले में फैसला आया है, इस दौरान भू-दान कार्यालय द्वारा पर्याप्त साक्ष्य नहीं सौंपे जाने की वजह से भू-दान महायज्ञ कमेटी कई केस में हार गयी थी.

डीसीआरएल कोर्ट से कई लोगों को इसमें भू-दान पट्टा भी दिया गया था. साक्ष्य के अभाव में आपत्ति नहीं किये जाने पर शहर के कई रसूखदारों को भू-दान में जमीन मिल गयी थी. बताया जाता है कि जमींदारी प्रथा उन्नमूलन से पहले कई बड़े जमीन मालिकों ने गरीबों के लिए जमीन भू-दान महायज्ञ कमेटी को दान में दी, लेकिन भू-दान कार्यालय के कर्मियों की मिलीभगत से उनके वंशजों ने भी हाल के दिनों में भू-दान का पट्टा प्राप्त कर लिया. इससे जुड़े कई दस्तावेजों में भी हेरफरे की पूरी संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें