Advertisement
देवनगरी में नवरात्रि का उल्लास
बाबानगरी मां दुर्गा की आराधना में डूबी हुई है़ शहर के कोने-कोने में आकर्षक पूजा पंडाल बनाये जा रहे है़ं मंदिर और घरों में कलश स्थापना कर श्रद्धालु पूजा-पाठ कर रहे है़मां की आराधना में युवा भी लीन हैं. लड़कियां हो या लड़के सभी श्रद्धा के साथ मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नौ दिनों […]
बाबानगरी मां दुर्गा की आराधना में डूबी हुई है़ शहर के कोने-कोने में आकर्षक पूजा पंडाल बनाये जा रहे है़ं मंदिर और घरों में कलश स्थापना कर श्रद्धालु पूजा-पाठ कर रहे है़मां की आराधना में युवा भी लीन हैं. लड़कियां हो या लड़के सभी श्रद्धा के साथ मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नौ दिनों का उपवास रखे हुए हैं. कोई चार वर्षों से नवरात्रि का उपवास कर रहा है, तो किसी ने पहली बार व्रत रखा है. इन व्रतधारियों नेकहा कि नौ दिनों तक उपवास कठिन है, लेकिन मां का आशीर्वाद और उन पर अटल विश्वास से सब कुछ आसान लग रहा है.
देवघर : बानगरी में दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के बालानंद आश्रम, देवसंघ, स्टेशन रोड बजरंग बली मंदिर सहित आधा दर्जन स्थानों में माता की प्रतिमा पहले दिन ही स्थापित हो गयी है.
इन मंडपों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त पूजा कर मंगलकामना कर रहे हैं. जय मां, मायेर जय से बाबानगरी गूंज रही है.
स्टेशन रोड बजरंगबली मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा की पूजा विधि-विधानपूर्वक हो रही है.रविवार को माता के दूसरे रूप की पूजा की गयी. माता की पूजा आचार्य उत्तम ठाकुर व पुजारी संजीव चक्रवर्ती कर रहे हैं. मंदिर व्यवस्थापक सह प्रधान पुजारी उत्तम ठाकुर ने बताया कि 12 साल से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. यहां वैष्णव विधि से पूजा की जाती है. पूरे मंदिर को सजाया गया है. पूजा को सफल बनाने में शिवलाल पंडित, पुनीत सिन्हा, रवि उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, अमरेश सिंह, मनोज सिंह, विजय वर्मा, शिवंकर झा, रमन सिन्हा, काशी केसरी, सुनसुन केसरी आदि लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement