9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह के एक्साइज इंस्पेक्टर की ठाणे में हत्या, गांव में मातम

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी एक्साइज इंस्पेक्टर देवानंद कुमार (29 वर्ष) की महाराष्ट्र के ठाणे में हत्या कर दी गयी. घटना 25 सितंबर की है. इससे उनके परिजन में मातम छा गया है. परिजनों के आंसु थम नहीं रहे हैं. नवंबर 2015 में देवानंद कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर मुंबई […]

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी एक्साइज इंस्पेक्टर देवानंद कुमार (29 वर्ष) की महाराष्ट्र के ठाणे में हत्या कर दी गयी. घटना 25 सितंबर की है. इससे उनके परिजन में मातम छा गया है. परिजनों के आंसु थम नहीं रहे हैं. नवंबर 2015 में देवानंद कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर मुंबई में ज्वाइन किये थे.

उनके परिजनों ने बताया कि देवानंद घर के सबसे छोटे थे. देवानंद प्रतिदिन अपने डयूटी से आने के बाद वे परिवार के सभी सदस्यों के साथ फोन से बात करते थे. घटना की रात 25 सितंबर को भी वह परिवार के सदस्यों से बात कर कहा था कि दुर्गा पूजा में घर आयेंगे. इसके बाद दो दिनों तक फोन नहीं तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की. परिजनों ने बताया कि मुबई में रह रहे अन्य परिजन व गांव के लोगों से बात करने पर बताया कि देवानंद के आवास से कुछ दूरी पर ही रहते हैं, वहां जाकर जानकारी देंगे. इसके बाद वे लोग जब देवानंद के आवास पर गये तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और उसकी लाश पलंग के नीचे पड़ी थी. परिजनों ने बताया कि आसपास में खून के निशान भी देखा गया है.

इसके बाद वहां उपस्थित परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस सहित सरसा गांव में उनके माता-पिता को दी. सूचना मिलने के बाद उनके भाई व अन्य सदस्य मुंबई पहुंचे. तबतक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था. इस दौरान उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व क्षेत्र के कई फैक्टरी में देवानंद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी.

जिसमें केस नहीं करने काे लेकर कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. इसकी जानकारी उसने अपने परिवार वालों को भी फोन पर दी थी. घटना को लेकर उनके पिता नाजीर दास ने कहा कि देवानंद की हत्या की गयी है. पुलिस इसकी पूरी छानबीन करे. वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिला अंतर्गत नेरूल थाना की पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना को लेकर मृतक की मां समेत कई अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें