Advertisement
बाबा नगरी में दूर्गा पूजा की तैयारी
देवघर: बाबा नगरी में शरदीय दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. बाब मंदिर कार्यालय परिसर में स्थित दुर्गा मंडप में प्रतिमा बनाने का काम प्रारंभ हो गया है. इस साल भी करनोल के प्रख्यात मूर्तिकार सुनील झा के द्वारा प्रतिमा बनायी जा रही है. एक अक्तूबर को डीसी अरवा राजकमल विधिवत संकल्प कर […]
देवघर: बाबा नगरी में शरदीय दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. बाब मंदिर कार्यालय परिसर में स्थित दुर्गा मंडप में प्रतिमा बनाने का काम प्रारंभ हो गया है. इस साल भी करनोल के प्रख्यात मूर्तिकार सुनील झा के द्वारा प्रतिमा बनायी जा रही है. एक अक्तूबर को डीसी अरवा राजकमल विधिवत संकल्प कर व इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री कलश स्थापन करा नवरात्र की पूजा प्रारंभ करायेंगे. वहीं दुर्गा मंडप में इस्टेट पुरोहित व पुजारी गोपाल पंडित माता की विधिवत तांत्रिक विधि से पूजा प्रारंभ करेंगे.
तीन दिनों तक शक्ति मंदिरों का पट रहेगा बंद
वर्षाें से चली आ रही परंपरा के अनुसार, नवरात्र के दौरान मुख्य रुप से तीन दिन सप्तमी, अष्टमी व नवमी को तीन शक्ति मंदिर काली, बगला व संध्या मंदिर का पट विशेष पूजा के साथ बंद हो जायेगा. इस तीन दिनों में आम भक्त इन मंदिरों में दर्शन पूजा नहीं कर सकेंगे. इन दिनों सिर्फ विशेष दीक्षा प्राप्त मंदिर की ओर से पुजारी ही पूजा करेंगे. पूजा के बाद तुरंत पट बंद कर दिया जायेगा.
दो मंदिरों में होगी गवहर पूजा
परंपरा के अनुसार, कुशमील के राजहंस परिवार की ओर से नवरात्र के दौरान गवहर पूजा प्रारंभ होगी. इसकी स्थापना पंडित दुर्गा प्रसाद व पुजारी के द्वारा की जायेगी.
पहली गवहर पूजा मां जगत जननी मंदिर व दूसरी आनंद भैरव मंदिर में होगी. गवहर में जलने वाली अखंड दीप की रखवाली राजहंस परिवार के द्वारा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement