Advertisement
मोबाइल उड़ाते दबोचा गया युवक
करनीबाग बावनबीघा निवासी मनोरंजन सब्जी खरीद रहा था बाजला चौक के पास आरोपित युवक पॉकेट से मोबाइल उड़ा कर भागने लगा देवघर: बाजला चौक के समीप सब्जी खरीदने के दौरान करनीबाग बावनबीघा मुहल्ला निवासी मनोरंजन कुमार के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर एक युवक भागने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से भागते हुए आरोपित युवक […]
करनीबाग बावनबीघा निवासी मनोरंजन सब्जी खरीद रहा था बाजला चौक के पास
आरोपित युवक पॉकेट से मोबाइल उड़ा कर भागने लगा
देवघर: बाजला चौक के समीप सब्जी खरीदने के दौरान करनीबाग बावनबीघा मुहल्ला निवासी मनोरंजन कुमार के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर एक युवक भागने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से भागते हुए आरोपित युवक को दबोच कर नगर थाना लाया गया. दबोचे गये युवक के पास से मनोरंजन की पॉकेट निकाली गयी मोबाइल सहित दो मोबाइल पुलिस ने बरामद की है.
पुलिस को पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम विकास कुमार, पता- नया टोला महाराजपुर, थाना तालझारी जिला साहेबगंज बताया. उसने यह भी बताया कि यहां प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे मुहल्ले में वह किसी संबंधी के घर में रहता है. इस संबंध में मनोरंजन द्वारा दी गयी लिखित शिकायत पर पुलिस पड़ताल में जुटी है. इससे पूर्व रविवार सुबह में ही बाजला चौक पर सब्जी खरीदने के क्रम में कास्टर टाउन निवासी एलआइसी कर्मी महेश कुमार सिंह का भी किसी ने मोबाइल उड़ा लिया. उन्होंने भी लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement