देवघर: नगर थाना के स्टेशन रोड स्थित होटल विष्णु लॉज में ठहरे यूपी अंतर्गत फिरोजाबाद जिले के हनुमान रोड जिंदलगंज थाना रसूलपुर निवासी चूड़ी व्यवसायी आलिंद अग्रवाल का नगदी साढ़े तीन लाख रुपया बुधवार की रात में चोरों ने उड़ा लिया. चोर वेंटीलेटर खोल कर कमरे के अंदर घुसा और श्री अग्रवाल समेत उनके दो साथियों का बैग चोरी कर फरार हो गया.
जानकारी हो कि 13 की रात्रि में वे अपने मित्र सौरव उपाध्याय व राजीव शर्मा के साथ व्यवसाय के सिलसिले में देवघर पहुंचे थे. उक्त होटल में किराये पर कमरा लेकर ठहरे थे. दूसरे दिन यहां के चूड़ी व्यवसायी राजीव शर्मा के साथ पूजा करने के बाद तारापीठ गये. उस दिन वहीं रूके. 15 को दुमका व बासुकिनाथ बाजार में तगादा करते शाम को होटल पहुंचे. कमरा संख्या 104 में तीनों दोस्त मिल कर तगादा का कुल रुपया साढ़े तीन लाख मिलान कर बैग में रखे. खाना खाने के बाद सभी रात्रि में सो गये.
सुबह करीब चार बजे भागलपुर जाने के लिये उठे तो कमरे का वेंटीलेटर खुला देखा. तीनों का बैग गायब था. खुले वेंटीलेटर से नीचे झांक कर देखा तो कृष्णा लॉज की छत पर खाली बैग फेंका हुआ था. बैग का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ उन्होंने नगर थाना कांड संख्या 39/14 भादवि की धारा 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी है. सूचना पाते ही थाना प्रभारी बिरजू गंझू छानबीन के लिए घटना स्थल पहुंचे. मामले में जिक्र किया गया है कि जिस वक्त चूड़ी व्यवसायी दोस्तों के साथ रुपया मिला रहे थे, उस वक्त होटल स्टाफ सह मैनेजर ने दो-तीन बार उनके कमरे में आना-जाना किया था. इस आधार पर नगर पुलिस उक्त होटल के दो स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.