आरोपितों पर दहेज के लिए पम्मी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित कर परेशान करने व हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिये जाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पम्मी के पिता बिंदेश्वरी राय ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि बरामद सुसाइड नोट गलत है. इसमें पम्मी की हैंडराईिटंग नहीं है. पिता का कहना है कि पम्मी को पहले भी कुणाल प्राताड़ित करता था, इसकी सूचना पम्मी ने मायके वाले को भी दी थी. पम्मी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया था, अब पोस्टमार्ट रिपोर्ट पर सबकी नजर टिकी हुई है.