19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगायी न्याय की गुहार

देवघर: मधुपुर में छेड़खानी की शिकार हुई तीनों छात्राओं ने शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार से मिल कर न्याय की गुहार लगायी. वहीं कांड के आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आग्रह किया. एसपी ने तीनों छात्राओं को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. आरोपितों के […]

देवघर: मधुपुर में छेड़खानी की शिकार हुई तीनों छात्राओं ने शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार से मिल कर न्याय की गुहार लगायी. वहीं कांड के आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आग्रह किया. एसपी ने तीनों छात्राओं को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. आरोपितों के खिलाफ वारंट लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है.

हालांकि आरोपित फरार हैं. पुलिस ने इश्तेहार के लिये कोर्ट में आवेदन दे रखा है. उम्मीद है कि शनिवार को आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार मिल जायेगा. बावजूद आरोपित पकड़े नहीं गये तो कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया के लिये कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. जानकारी हो कि नवम कक्षा की तीन छात्रएं एक साथ ट्यूशन पढ़ने साइकिल से मधुपुर आ रही थी.

इसी क्रम में महुआडाबर के पास पीछा कर पिपरासोल निवासी शंभू ने तीन दोस्तों के साथ मिल कर ईल फब्तियां कसी थी. दूर तक छात्राओं का पीछा भी किया था. विरोध जताने पर इनलोगों ने छात्राओं के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में एक छात्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें