Advertisement
रजजोरिया के पास ट्रक-बाइक की टक्कर, सड़क दुर्घटना में दो व्यवसायी की मौत
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित रमजोरिया पुल के पास ट्रक की टक्कर से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम रुपन महतो (50) व विकास सिंह(30) है. रुपन महतो गुगलीडीह व विकास सिंह रानी कोठी के रहने वाले थे. दोनों देवघर में ही फर्निचर की दुकान चलाते हैं. […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित रमजोरिया पुल के पास ट्रक की टक्कर से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम रुपन महतो (50) व विकास सिंह(30) है. रुपन महतो गुगलीडीह व विकास सिंह रानी कोठी के रहने वाले थे. दोनों देवघर में ही फर्निचर की दुकान चलाते हैं. विकास सिंह मूल रूप से छपरा जिला के अबरोना के रहने वाले हैं. बुधवार को दोनों बाइक (जेएच 15 बी 3091) पर सवार होकर मोहनपुरहाट से लौट रहे थे. इस क्रम में देवघर की ओर जा रही ट्रक (जेएच 02पी5342) ने ठीक रमजोरिया पुल के पास बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दोनों का सिर बुरी तरह फट गया.
घटना के बाद दोनों काफी देर तक गंभीर हालत में जमीन पर पड़े रहे. गंभीर हालत में मोहनपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लेकर आयी. लेकिन, रास्ते में ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया. कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. सदर अस्पताल में पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीखा मोड़ ने ली है अब तक कई जानें
मोहनपुर का रमजोरिया मोड़ पर 10 वर्षों में दो दर्जन से अधिक जानें जा चुकी हैं. तीखे मोड़ की वजह से रमजोरिया में वाहनों का संतुलन बिगड़ता है व दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. कई बराती वाहन व स्कूल की गाड़ियां रमजोरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. बाइक दुर्घटना में भी अक्सर मौत हो जाती है. बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि व उच्चाधिकारियों ने रमजोरिया के इस तीखे मोड़ पर पुल बनाने की पहल नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement