19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी ने निगम को हैंडअोवर की जलापूर्ति परियोजना

देवघर: हैदराबाद बेस्ड आइवीआरसीएल कंपनी ने शहरी जलापूर्ति योजना का काम दो फेज में पूरा किया. पहले फेज में 30 सितंबर से पूर्व कंपनी ने योजना के पहले चरण का काम पूरा कर पीएचइडी को जानकारी दे दी. इसके बाद पीएचइडी, देवघर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने योजना के तहत जोन वन का […]

देवघर: हैदराबाद बेस्ड आइवीआरसीएल कंपनी ने शहरी जलापूर्ति योजना का काम दो फेज में पूरा किया. पहले फेज में 30 सितंबर से पूर्व कंपनी ने योजना के पहले चरण का काम पूरा कर पीएचइडी को जानकारी दे दी. इसके बाद पीएचइडी, देवघर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने योजना के तहत जोन वन का काम पूरा होने के बाद नगर निगम के सीइअो को 30 सितंबर को पत्र प्रेषित कर हैंडअोवर कर दिया था.

जबकि योजना के संवेदक कंपनी आइवीआरसीएल ने अक्तूबर 2015 तक जोन टू का काम पूरा कर विभाग को समर्पित कर दिया था. इधर कार्यपालक अभियंता ने सारी प्रक्रियाअों को पूरी करने के बाद वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31मार्च 2016 को निगम के सीइअो(मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी) को पत्र भेजकर हैंडअोवर कर दिया.

इसके रखरखाव की जिम्मेदारी निगम को दी जाने की बात कही गयी है. लेकिन नगर निगम के कार्यालय में इसे दो अप्रैल की तिथि को स्वीकृत किया गया. उल्लेखनीय है कि संवेदक कंपनी आइवीआरसीएल कंपनी ने देवघर शहरी क्षेत्र को दो जोन में बांट कर (जोन-वन व जोन टू) वर्ष 2007 से योजना का काम शुरू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें