मधुपुर से बलराम
मधुपुर (देवघर) : कोलकाता-पटना मुख्य रेललाइन पर पड़ने वाले मधुपुर स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन से मानसिक रूप से एक बीमार युवती को उतार कर उसके साथ गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित युवती अपने पितावपरिजनों के साथ रांची से इलाज करा कर लौट रही थी औरउन्हें गिरिडीह जिले के इसरी जाना था, जहां उनका उनका घर है. इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभी फरार हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद धनबाद रेल डीएसपी मधुपुर पहुंचे हैं और मामले की पड़ताल कर रहे हैं.
पीड़ित लड़की अपने पिता के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे रांची-देवघर इंटरसिटी ट्रेन से मधुपुर स्टेशन उतरी. वहां पर उतर कर उन्होंने सुरक्षा कारणा से रात में चलने वाली मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन के बजाय सुबह साढ़े तीन बजे खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन से जाने का निर्णय लिया.
रात में जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, तो युवती व उसके पिता उसमें जाकर सो गये. इसी दौरान दो युवक आये और उसे अपने पास बुलाया, फिर मुंह दबा कर मोटइरसाइकिल पर जबरन बैठा कर डंगलपाड़ा मुहल्ले में ले गये. वहीं, युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर कुछ समय बाद पीड़ित को मोटरसाइकिल से मधुपुर स्टेशन पहुंचाने आये. इसी दौरान दोनों युवक पुलिस के हाथ चढ़ गये.
इस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान की गयी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है. इस मामले में छह लोग शामिल हैं.
लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए देवघर भेजा गया है, वहीं पुलिस मामले के तह में पहुंचने के लिए गिरफ्तार आरोपी को लेकर घटनास्थल पर गयी.