9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना भेदभाव के सब को मिले शिक्षा

देवघर : जिले के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत भाषा, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को आरंभ हुई. स्थानीय होटल में माध्यमिक शिक्षा झारखंड के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में पहले दिन भाषा (हिंदी, उर्दू, बंगला, संस्कृत) विषयाें के 71 शिक्षकों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि […]

देवघर : जिले के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत भाषा, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को आरंभ हुई. स्थानीय होटल में माध्यमिक शिक्षा झारखंड के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में पहले दिन भाषा (हिंदी, उर्दू, बंगला, संस्कृत) विषयाें के 71 शिक्षकों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि डॉ एमजी तिवारी ने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए कहा कि शिक्षा सबों को कम खर्च पर समान तरीके से बगैर किसी भेदभाव के मिलनी चाहिए. शैक्षिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने के लिए बेसिक नॉलेज के साथ ट्रेडिशनल नॉलेज का होना काफी जरूरी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने कहा कि कार्यशाला में शामिल सभी शिक्षक सेमिनार का लाभ उठायें और कक्षा में इसे लागू करें.
तभी कम संसाधन में भी स्कूल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. कार्यशाला में एक्सपर्ट के रूप में मौजूद गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के प्रिंसिपल आरसी शर्मा ने शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन, वर्ग कक्ष में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, सीमित संसाधन का अधिक से अधिक लाभ उठाने की तकनीक के बारे में जानकारी दी.
इसके अलावा विशेषज्ञ के रूप में मौजूद उउवि झालर के शिक्षक मो राशिद ने उर्दू, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के शिक्षक डॉ विजय शंकर ने संस्कृत, उउवि मलहारा के शिक्षक राघवेंद्र ने हिंदी एवं आरमित्रा प्लस टू स्कूल के शिक्षक लखी मंडल ने संस्कृत विषय के पठन-पाठन पर महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षकों को दी. तीन दिवसीय कार्यशाला में चयनित 222 शिक्षक शामिल होंगे. कार्यशाला के दूसरे दिन यानी सात फरवरी को विज्ञान व गणित विषय एवं आठ फरवरी को सामाजिक विज्ञान विषय पर एक्सपर्ट द्वारा जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें