Advertisement
शहर के फुटपाथ में ही लेते हैं आसरा
देवघर : पारा गिरने व पछुआ हवा चलने के बाद बाबा की नगरी में सर्दी सताने लगी है. कड़ाके की ठंड के कारण शाम ढलते ही लोग घरों में दुबह जाते हैं. सर्दी के सितम से सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों की है. शाम में काम खत्म होने के बाद दूर-दराज के मजदूर सवारी नहीं […]
देवघर : पारा गिरने व पछुआ हवा चलने के बाद बाबा की नगरी में सर्दी सताने लगी है. कड़ाके की ठंड के कारण शाम ढलते ही लोग घरों में दुबह जाते हैं. सर्दी के सितम से सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों की है.
शाम में काम खत्म होने के बाद दूर-दराज के मजदूर सवारी नहीं मिलने के कारण शहर में ही रात गुजार देते हैं. पापी पेट के सवाल पर मजदूरों को खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करना पड़ रहा है. मंगलवार को ऐसा ही नजारा टाउन हॉल के पास देखने को मिला. तीन मजदूर टाउन हॉल के सामने के चाय की दुकान के पास ठंड के कारण रतजगा कर रहे थे. तीनों का घर तीन जगह है. लेकिन मजबूरी ने तीनों को एक जगह कर दी. इस संबंध में सरैया हाट निवासी मैनेजर दास ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 55 साल है. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है.
आज दिन में काम नहीं मिला. पैसे नहीं रहने के कारण घर नहीं जा सके. रात यहीं पर काटेंगे, सुबह पुन: काम खोजने निकलेंगे. 45वर्षीय जंजीर हरिजन ने बताया कि देवघर प्राइवेट बस स्टैंड के पास घर था. अब हटा दिया है. आज काम भी नहीं मिला है. वहीं सोनारायठाढ़ी निवासी रंजन कुमार देव ने कहा कि घर में मां-बाप है. आज काम नहीं मिला. घर जाने का पैसा नहीं है. इसलिए देवघर में रुक गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement