9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ?????? ????? ?? ???? ???

बच्चों के मनमोहक नृत्य पर झूमे लोग फोटो संजीव के फोल्डर में -झारखंड व बिहार के जुटे एक सौ कलाकार-एकल व सामूहिक कुल 32 आइटम हुआ पेश-धार्मिक, शास्त्रीय व फिल्मी गानों पर नाचे कलाकार-शिव के भजन से हुआ कार्यक्रम की शुरुआतसंवाददाता, देवघरदेवघर डॉल्फिन डांस एकडेमी के तत्वावधान में झौंसागढ़ी शाखा के सौजन्य से झौंसागढ़ी गोशाला […]

बच्चों के मनमोहक नृत्य पर झूमे लोग फोटो संजीव के फोल्डर में -झारखंड व बिहार के जुटे एक सौ कलाकार-एकल व सामूहिक कुल 32 आइटम हुआ पेश-धार्मिक, शास्त्रीय व फिल्मी गानों पर नाचे कलाकार-शिव के भजन से हुआ कार्यक्रम की शुरुआतसंवाददाता, देवघरदेवघर डॉल्फिन डांस एकडेमी के तत्वावधान में झौंसागढ़ी शाखा के सौजन्य से झौंसागढ़ी गोशाला परिसर डांस की पाठशाला का आयोजन किया गया. इसमें एकेडमी के बिहार-झारखंड के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. नन्हें-नन्हें कलाकारों ने भी मन मोहक नृत्य प्रस्तुत कर ठंड के बावजूद जमे रहने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शिव के भजन से हुआ. इसके उपरांत धार्मिक, शास्त्रीय व फिल्मी हर तरह के गानों पर नृत्य की प्रस्तुति की गयी. कड़ाके के ठंड में भी दर्शक तालियां बजा-बजा कर बैठे रहे. इसमें आकांक्षा ने गणेश वंदना, चंदन झा ने काली स्तुति की. सोनू ठाकुर एंड टीम ने टीम ने हनुमान चालीसा, अमित राज ने रॉक एंड रॉल, विट्टू ने वंदे मातरम.., मनवा मिक्स.., आदर्श राजपूत आदि एकल व सामूहिक कुल 32 आइटम पेश किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन पार्षद सह भाजपा महिला मोरचा जिला अध्यक्ष रीता चौरसिया, संत माइकल स्कूल के निदेशक जेसी राज, राम सेवक सिंह गुंजन,प्रदीप सिंह देव, रमेश बाजला व विनोद सुल्तानिया ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉल्फिन डांस एकेडमी के निदेशक अजीत केसरी के नेतृत्व में डांस एकेडमी के सदस्यों ने महती भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें