उन्होंने अधिक से अधिक मिट्टी जांच के लिए नमूना जांच केंद्र में भेजने तथा गेहूं का बीज तीन दिनों के अंदर किसानों के बीच वितरण करने के साथ-साथ किसानों को गेहूं की तकनीकी खेती के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. कृषि निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में कृषि विभाग का बजट राशि समय पर खर्च करने की बात कही.
देवघर जिले में कृषि विभाग के कुल बजट राशि में 55 फीसदी राशि अब तक खर्च हुई है, शेष 45 फीसदी राशि मार्च से पहले खर्च करने का निर्देश दिया गया. बैंकों में लंबित केसीसी का आवेदन दिसंबर माह में निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर पर जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती व आत्मा का परियोजना निदेशक मंटु कुमार आदि थे.