27 फीसदी स्कूल बंद होने को डीसी ने लिया गंभीरता से
देवघर : प्रभात खबर ने पिछले दिनों जिले के 27} स्कूलों में मध्याह्न् भोजन योजना बंद होने की खबर प्रकाशित किया था. इस खबर को देवघर डीसी राहुल पुरवार ने गंभीरता से लिया है.
पूरे मामले की जांच के लिए डीसी ने दसों प्रखंड के शिक्षा विभाग के कार्यो की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दिया है. टीम 22 नवंबर को अलग-अलग प्रखंडों में जायेगी और योजनाओं की जांच करेगी.
23-24 को डीएसइ के साथ बैठकर रिपोर्ट के संदर्भ में प्रतिवेदन तैयार कर जिला मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है. वहीं जांच रिपोर्ट की समीक्षा के लिए डीसी ने 25 को बैठक बुलायी है.