23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक सहित 10 लाख के गेहूं बीज की लूट

बासुकिनाथ/देवघर. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप मंगलवार की देर रात करीब एक से 1.30 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक गेहूं के बीज काे ट्रक सहित लूट लिया. ट्रक अब तक गायब है. ट्रक में 750 पैकेट गेहूं के बीज लदे थे. यह ट्रक (यूपी-93टी/8592) उतर प्रदेश के […]

बासुकिनाथ/देवघर. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप मंगलवार की देर रात करीब एक से 1.30 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक गेहूं के बीज काे ट्रक सहित लूट लिया. ट्रक अब तक गायब है. ट्रक में 750 पैकेट गेहूं के बीज लदे थे. यह ट्रक (यूपी-93टी/8592) उतर प्रदेश के काशीपुर से रामगढ़ की अोर जा रहा था. ट्रक में लदे बीज की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. ट्रक चालक अलीमुददीन, रईश व ट्रक का खलासी मुमताज ने पुलिस को घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी है.
शिकायत में चालक अलीमुद्दीन ने बताया कि 17 नवंबर की रात लगभग 1.30 बजे ट्रक लेकर रामगढ़ की अोर जा रहे थे. इसी बीच एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी ओवरटेक कर सड़क के बीचोबीच खड़ी हो गयी और उस पर सवार लोगों ने ट्रक को रोकने के लिए मजबूर कर दिया.
बोलेरो से सात-आठ व्यक्ति बाहर आये अौर गाली-गलौज करते हुए उन लोगों के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी. इस बीच एक ने हथियार का भय दिखाकर खलासी और मेरी आंख पर पट्टी बांध दी और अपने साथ लेकर चल दिये. उसके बाद देवघर के नंदन पहाड के समीप सभी को छोड़ दिया. वहीं दूसरी अोर अपराधी गेहूं लदे ट्रक को साथ लेकर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें