23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????? : ???? ????? ?? ??? ??? ???? ????? ?? ?????

ओके :: जसीडीह : दूबे तालाब छठ घाट में पसरा गंदगी का अंबारतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह लोक आस्था का महापर्व छठ में कुछ दिन शेष रह गए हैं. एक तरफ पर्व को लेकर छठ व्रति घर आदि की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देतें है. ताकि पर्व पवित्रता के बीच संपन्न […]

ओके :: जसीडीह : दूबे तालाब छठ घाट में पसरा गंदगी का अंबारतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह लोक आस्था का महापर्व छठ में कुछ दिन शेष रह गए हैं. एक तरफ पर्व को लेकर छठ व्रति घर आदि की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देतें है. ताकि पर्व पवित्रता के बीच संपन्न हो, वहीं दूसरी ओर जसीडीह के धर्मपुर मुहल्ला स्थित दूबे तालाब व छठ घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. घाटों की साफ-सफाई नहीं शुरू होने से व्रतियों का मन उदास है. दूबे तालाब स्थित जसीडीह बाजार, धर्मपुर, सिमरिया, रामचंद्रपुर आदि जगहों से सैकड़ों छठ व्रती भगवान भाष्कर को अर्घ्यदान करते हैं. लेकिन तालाब और गंदगी को लेकर नगर निगम की ओर से काई पहल शुरू नहीं हुई है. ऐसे में छठव्रतियों एवं भक्तों दूबे तालाब छठ घाट में फैली गंदगी को लेकर चिंता सता रही है.क्या कहते हैं छठ पूजा समिति अध्यक्षदूबे तालाब छठ पूजा समिति धर्मपुर जसीडीह के अध्यक्ष बिमल दूबे ने कहा कि छठव्रतियों एवं भक्तों को छठ घाट पर गंदगी आदि को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.समिति स्थानीय लोगों की मदद से घाट की साफ-सफाई को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि बीते साल नगर निगम देवघर की ओर दूबे तालाब की साफ-सफाई के लिए नाम मात्र का सहयोग मिला. लेकिन इस बार निगम के सीइओ, महापौर एवं क्षेत्र के वार्ड पार्षद से दूबे तालाब छठ घाट की साफ-सफाई आदि के लिए अनुरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें