9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ??? ?? ??? ?? ?????? ?? ???? ????????

साइबर क्राइम. कानपुर पुलिस ने की छापेमारी दो लाख की ठगी के आरोपित को किया गिरफ्तारगोविंद के खाते से छह लाख रुपये का हुआ ट्रांजेक्शनझगराही गांव का रहने वाला है आरोपित गोविंद मंडलथाना क्षेत्र में प्रलोभन देकर ठगी का मामला है दर्जकरमाटांड़ के झिलुआ निवासी अंकित कुमार मंडल का भी बताया नामफोटो- सारठ थाना मे […]

साइबर क्राइम. कानपुर पुलिस ने की छापेमारी दो लाख की ठगी के आरोपित को किया गिरफ्तारगोविंद के खाते से छह लाख रुपये का हुआ ट्रांजेक्शनझगराही गांव का रहने वाला है आरोपित गोविंद मंडलथाना क्षेत्र में प्रलोभन देकर ठगी का मामला है दर्जकरमाटांड़ के झिलुआ निवासी अंकित कुमार मंडल का भी बताया नामफोटो- सारठ थाना मे कानपूर पुलिस गिरफतर कर ले जाती आरोपी को सारठ. सारठ थाना के झगराही गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में गोविंद मंडल को गिरफ्तार कर लिया. कानपुर कोतवाली क्राइम ब्रांच के प्रभारी अशोक घर पांडे ने बताया कि कानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के मो आजम ने 1.93 लाख का प्रलोभन देकर ठगी करने को लेकर थाना कांड संख्या – 633/15 धारा 419,420 आइपीसी, 66/66 डी आई टी एक्ट के तहत सितंबर 2015 में मामला दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल में जिस अकांउट से राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है वह सारठ थाना के झगराही गांव के गोविंद मंडल के नाम से था. बताया कि पिछले दो -तीन माह के अंदर छह लाख का जमा निकासी किया गया है. छापेमारी में मुख्य रूप से सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह थे. पुलिस को गोविंद ने बताया कि उसके खाता में करमाटांड़ थाना के झिलुवा गांव के अंकित कुमार मंडल के लिए कार्य करता था. उसे प्रति निकासी पर एक निश्चित राशि दी जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें