पालोजोरी: स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंचल के ठेंगाडीह में बनाये जा रहे शौचालयों के निर्माण में कई खामियां सामने आई है. गुरुवार को शौचालयों की जांच के लिए जीएसएफ संयुक्ता कुमारी ने कलस्टर को-ऑर्डिनेटर जयकार गिरी व को-ऑर्डिनेटर दिनेश लाल के साथ ठंगाडीह व ननकुरा गांव में निर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया. जांच टीम के समक्ष ग्रामीण उत्तम मंडल, राजकुमार साह, मरीयम बीबी, प्रमिला देवी, आत्मा पांडे, अनिता देवी, मीना देवी, अनिता सोरेन, रीना देवी सहित अन्य ने शिकायत करते हुए कहा कि जल सहिया द्वारा बनवाए जा रहे शौचालयों में भारी अनियमिता बरती जा रही है. निर्माण कार्य में प्राक्कलन का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. साथ ही घटिया सामग्री का उपयोग करने की बात भी कही.
शौचालय टंकी का गड्ढा भी मानक के अनुरूप नहीं है. लोगों का आरोप है कि कम राशि खर्च कर जैसे तैसे निर्माण कार्य किया जा रहा है. लाभुकों का कहना था कि अगर उन्हें राशि दे दी जाती तो वे लोग घर से और कुछ राशि लगाकर बढ़िया शौचालय का निर्माण कराते. इसके अलावे शौचलय निर्माण से पूर्व गांव में ग्राम सभा कर इसकी स्वीकृति भी लेने का प्रावधान है, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया है. जांच टीम में शामिल जयकार गिरी ने बताया कि शौचालय टंकी का निर्माण तय मानक के अनुरूप नहीं हुआ है. इस संबंध में रिपोर्ट जिला को सौंपी जायेगी.
कहती है जल सहिया
ठेंगाडीह की जल सहिया अनिता देवी ने बताया कि प्राक्कलन के अनुरूप शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. शौचालय के टंकी निर्माण में मिस्त्री द्वारा गड़बड़ी की गई है. उसमे अविलंब सुधार कर प्राक्कलन के अनुरूप टंकी का निर्माण किया जायेगा.