देवघर. सीएम रघुवर दास के देवघर आगमन की सूचना पाकर 90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सीता राम साह उनके मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. लेकिन किसी ने उन्हें सीएम तक पहुंचने नहीं दिया.
श्री साह उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित बैठक स्थल रिलेक्स होटल पहुंचे लेकिन संगठन की बैठक के कारण उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि पहले वे सर्किट हाउस गये लेकिन सभी वार्ड पार्षद व अन्य नेता सीएम से मिले लेकिन उन्हें घुसने नहीं दिया गया. कार्ड भिजवाया तो भी नहीं मिल सके. अब यहां भी घंटों इंतजार में हैं.
वे एक ज्ञापन देने के लिए आये हैं. उनके गांव में सिंचाई के लिए चेक डैम की जरूरत है. एक जोरिया चिन्हित किये हैं जिससे 10 हजार से अधिक किसानों को लाभ हो सकता है. अब मेरा क्या है 90 साल का हो गये हैं, कितना दिन जियेंगे, सोचे की लग-भिड़ कर बनवा दें. लेकिन राष्ट्रपति से मिलने में उतनी परेशानी नहीं हुई, उससे अधिक परेशानी सीएम से मिलने में हो रही है. वे राष्ट्रपति के साथ की तसवीर और ताम्र पत्र लेकर आये थे.