Advertisement
चिकित्सक व कंपाउंडर पर दुष्कर्म का आरोप, थाने में शिकायत
मधुपुर: गुरुवार को थाना क्षेत्र के कुंडु बंगला की एक महिला ने एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक व कंपाउंडर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दी है. बताया जाता है कि आरोपित चिकित्सक गिरिडीह के रहने वाले हैं. महिला ने बताया कि वह सारठ थाना क्षेत्र की रहने वाली है और […]
मधुपुर: गुरुवार को थाना क्षेत्र के कुंडु बंगला की एक महिला ने एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक व कंपाउंडर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दी है. बताया जाता है कि आरोपित चिकित्सक गिरिडीह के रहने वाले हैं. महिला ने बताया कि वह सारठ थाना क्षेत्र की रहने वाली है और कुंडू बंगला में एक मकान में किराये पर रहती है.
वह आरोपित चिकित्सक के यहां नर्स का काम भी करती है. नर्स का आरोप है कि रविवार की देर शाम आरोपित चिकित्सक व कंपाउंडर उसके कमरे में अचानक घुस आये व इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया व उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की. सुबह होश आने पर अपना हाथ-पैर रस्सी से बंधा पाया. किसी प्रकार महिला खुद को छुड़ा कर थाना पहुंची व घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दी. जानकारी मिलते ही पुलिस महिला के कमरे में पहुंच छानबीन की. साथ ही महिला का अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है. घटना के बाद से ही आरोपित चिकित्सक व कंपाउंडर फरार बताये जाते हैं.
कहती है पुलिस
एएसआई केशव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया छेडछाड व अनहोनी घटना प्रतीत होती है. मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement