सोमवार को मंदिर का पट सुबह 3:05 में खुला. सरकारी पूजा के समापन होते ही भक्ताें के लिए पट खोल दिया गया. सभी भक्तों को प्रवेश कार्ड के साथ मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया. सोमवार के दिन स्पर्श पूजा की सुविधा देख भक्त काफी खुश नजर आये. भक्तों को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाये गये थे.
भक्तों को सिंगल कतार में आगे बढ़ाया जा रहा था. इससे शांतिपूर्वक लाइन चलती रही. पूजा को सफल बनाने में मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित मंदिर कर्मी जुटे रहे.