Advertisement
दो दंडाधिकारी सहित आठ पर गिर सकती है गाज
देवघर : दूसरी सोमवारी को कांवरिया रुटलाइन बेलाबगान के समीप हुए भगदड़ मामले में दो दंडाधिकारियों समेत आठ कर्मियों पर गाज गिर सकती है. इन सबों को चिह्नित कर एक सूची जिले से मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. हालांकि पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलने से चुप्पी साध रहे हैं. […]
देवघर : दूसरी सोमवारी को कांवरिया रुटलाइन बेलाबगान के समीप हुए भगदड़ मामले में दो दंडाधिकारियों समेत आठ कर्मियों पर गाज गिर सकती है. इन सबों को चिह्नित कर एक सूची जिले से मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. हालांकि पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलने से चुप्पी साध रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो तीन-चार दिन पूर्व ही पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों के सहयोग से ऐसी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेज दी गयी है. संभावना है कि एक-दो दिनों में इस पर कार्रवाई का निर्णय भी हो जायेगा. फिलहाल उस मामले में एसपी विपुल शुक्ला के स्तर से दो हवलदार समेत 24 पुलिसकर्मियों को रविवार को ही निलंबित कर दिया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा रविवार को हादसे मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी थी.
घटना को लेकर जांच रिपोर्ट अलग-अलग टीम द्वारा मुख्यालय को भेजी गयी है. बताते चलें कि बेलाबगान दुर्गाबाड़ी के समीप कांवरिया कतार में दूसरी सोमवारी को भगदड़ हुई थी, जिसमें 10 कांवरिये की मौत हो गयी थी. वहीं 50 से अधिक कांवरिये घायल हो गये थे. प्रथम चरण के जांच के बाद सीएम के स्तर से जिले के डीसी अमीत कुमार व एसपी मुरुगन को निलंबित भी कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement