8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापीठ ले जाकर स्कॉर्पियो किया गायब

देवघर : यहां दिनबंधु स्कूल के समीप अघोषित स्टैंड से 18 जुलाई को शर्मा जी के सहयोग से दो आरोपितों ने स्कॉर्पियो (जेएच 01 एआर 9956) किराये पर लिया और तारापीठ ले जाकर गायब कर दिया. इस संबंध में सोमवार को उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव निवासी पंचानन यादन […]

देवघर : यहां दिनबंधु स्कूल के समीप अघोषित स्टैंड से 18 जुलाई को शर्मा जी के सहयोग से दो आरोपितों ने स्कॉर्पियो (जेएच 01 एआर 9956) किराये पर लिया और तारापीठ ले जाकर गायब कर दिया.
इस संबंध में सोमवार को उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव निवासी पंचानन यादन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 18 जुलाई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोनों आरोपित पहुंचे थे और तारापीठ ले जाने के लिये उससे स्कॉर्पियो को बुक कराया. इसके एवज में उन दोनों ने शर्मा जी को एक सौ रुपया भी दिया था. यहां से दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ सुविधा होटल कमरा नंबर 102 पहुंचे, वहीं वे लोग किराये पर ठहरा था. एक घंटे बाद दोनों को लेकर पंचानन तारापीठ के लिये चला.
रास्ते में आपस में वे लोग लखीसराय की लोकल भाषा में भी बातचीत कर रहा था. रास्ते में एक ढ़ाबा में उनलोगों ने चालक के साथ भोजन किया. इसके बाद शाम पांच बजे तारापीठ पहुंचा. तारापीठ में रामलक्ष्मण होटल का कमरा नंबर बुक कर दोनों ठहरे.
रात्रि करीब नौ बजे कमरे में ही पंचानन को बुला कर भोजन कराया. भोजन खाते ही वह बेहोश हो गया. 19 जुलाई की सुबह में पंचानन को होश आया तो काउंटर पर जाकर उसने पूछताछ की. काउंटर पर होटल के कर्मी ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे दोनों घूम कर आने की बात कह कर निकला था. यह भी कहा था कि उनलोगों का एक आदमी कमरे में सो रहा है.
पंचानन के पॉकेट से नगदी 1100 रुपया सहित गाड़ी कागजात, चाबी, लाइसेंस आदि भी गायब था. पंचानन ने वहीं किसी दूसरे की मोबाइल से मालकिन को घटना की सूचना दी. उसके पास पैसा खत्म था, किसी तरह सोमवार दिन में यहां पहुंचा. इसके बाद शिकायत देने थाना आया.
नंद बाबा वर्षो से आते रहे हैं सुविधा होटल में
प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि दोनों आरोपित किसी नंद बाबा के रिफ्रेंस पर सुविधा होटल में ठहरा था. नंद बाबा वर्षो से सुविधा होटल में आते रहा है. पुलिस शर्मा जी समेत नंदबाबा की तलाश में जुटी है. किराये पर स्कॉर्पियो दिलाने वाले शर्मा जी का मोबाइल नंबर भी प्राथमिकी में अंकित है. उक्त स्कॉर्पियो चोरी को लेकर नगर थाना कांड संख्या 709/15 भादवि की धारा 379, 428, 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कॉमर्शियल या प्राइवेट
पुलिस इस बिंदु पर भी जांच में जुटी है कि उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्राइवेट था या कॉमर्शियल? अगर प्राइवेट रजिस्ट्रेशन था तो किस परिस्थिति में उक्त स्कॉर्पियो का कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था.
ऐसी कई गाड़ियां टपायी गयी हैं देवघर से
वर्षो पूर्व देवघर से इस तरह की कई चार पहिया वाहनें टपायी गयी है. इधर कुछ दिनों से यहां इस गिरोह की गतिविधी कम हुई थी, किंतु फिर से चार पहिया गाड़ी गायब करने वाले गिरोह ने उपस्थिति दर्ज करा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें