देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा डाक बंगला परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कमरा, विवाह मंडप, किचन शेड व शौचालय के कार्यो का निरीक्षण जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी ने किया. चेयरमैन ने अतिरिक्त कमरा व किचन शेड के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश संबंधित संवेदकों को दिया.
उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य 25 जुलाई तक पूरा कर लेना है. चूंकि श्रवणी मेला से पहले इसका उदघाटन होगा व श्रवणी मेला में यात्राियों की सुविधा के लिए किराये पर लगाया जायेगा. इसके लिए कमेटी द्वारा बंदोबस्ती होगी. किराये से प्राप्त आय से जिला परिषद में अन्य विकास कार्य होंगे. चेयरमैन ने जिला परिषद के अभियंता को सभी कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने का निर्देश दिया साथ ही घोरमारा डाक बंगला में भी सारी सुविधाएं चालू करने का निर्देश दिया.