मधुपुर : शहर के शांति निकेतन में रविवार को खुदरा दुकानदार संघ, मधुपुर इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला खुदरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष नारायण टिबडेवाल ने की.
बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज पालिवार ने कहा कि जब से देश में यूपीए की सरकार बनी है, बड़ी–बड़ी विदेशी कंपनियां देश में निवेश कर रही है. यूपीए सरकार ने फूड सेफ्टी एक्ट लोकसभा में पारित कराया, लेकिन व्यवसायियों के विरोध पर 2006 के बाद यह ठंडे बस्ते में चली गयी.
पुन: इस एक्ट को 2011 में यूपीए सरकार ने पूरे देश में लागू कर दिया. सरकार खुदरा दुकानदारों को परेशान करने के उद्देश्य से भयादोहन कर रही है. अगर इसे नहीं रोका गया, तो भाजपा विरोध में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.
जिला खुदरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष श्री टिबडेवाल ने कहा कि कई वर्षो से हम इस एक्ट के विरोध में लड़ाई लड़ रहे है. उन्होंने कहा कि 2012 में इस एक्ट को देवघर जिले में लागू किया गया. इस एक्ट की किताब में लिखा गया है, जो व्यवसायी एक्ट के तहत एक रुपये से 12 लाख तक सलाना व्यापार करते हैं, उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
12 लाख से ऊपर व्यापार करने वाले को दो हजार रुपये सलाना टैक्स अदा करना होगा. वहीं प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन धारक को अपने रजिस्ट्रेशन का नवीकरण कराना होगा. सरकार ने दो फरवरी, 2014 तक सभी व्यवसायियों को लाइसेंस बनाने का समय दिया है. सरकार नहीं चाहती है कि खुदरा व्यवसायी अपना भरण–पोषण कर सके, इसलिए उन्होंने यह एक्ट पूरे देश में लागू किया है.
मौके पर संघ के सचिव पवन कुमार वर्णवाल, संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश केशरी, वरिष्ठ सदस्य अनिल केशरी, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुशांत राय, सुशील सिंह, राजेश आनंद, सुबल यादव, गौतम मिश्र, अजय सिंह, हरि रवानी, गोपी वर्मन आदि मौजूद थे.