देवघर: आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 153 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कलाकारों ने रवींद्र संगीत, रवींद्र नृत्य और कविता पाठ की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दौरान नन्हीं कलाकार सुष्मि बनर्जी ने रवींद्र नाथ ठाकुर द्वारा रचित बाउल गीत- ग्राम छाड़ा वो रांगा माटीर पथ..पर नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूर्व एसडीएम जय ज्योति सामंता ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
इसके उपरांत महिला कलाकार स्वरूपा घोष ने प्रथम आधितोबो.गीत व छोटी कलाकार अस्मिता हालदार ने आवृति प्रस्तुत किया. इस क्रम में कोलकाता से आयीं आकाशवाणी की गायिका अरिमिता चटर्जी ने -आलो पेरे झोरना घेरे घुरिये दौ..गीत व अन्य कलाकार ईशा चक्रवर्ती, पलाश चटर्जी, अर्चिता सरकार, रूना सेन आदि ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुति किया.
कार्यक्रम के बीच बांग्ला लाइब्रेरी के सचिव कमल मित्र व उपाध्यक्ष पाथों मुखर्जी ने मुख्य अतिथि एसडीएम श्री सामंता को पुष्प गुच्छ व चादर भेंट कर सम्मानित किया. वहीं एसडीएम ने लाइब्रेरी की ओर से पक्षी विद (कलाकार) रजत मुखर्जी को सम्मानित किया.
पूर्व सचिव के लिए रखा मौन त्नकार्यक्रम के दौरान आरएन बोस लाइब्रेरी की अपील पर लाइब्रेरी के पूर्व सचिव स्व संतोष मुखर्जी के असमय निधन को ध्यान में रखते हुए उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा.
ये सभी थे उपस्थित
इस मौके पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव डॉ अरविंद चटर्जी, सुनील सिन्हा, डॉ अमिय राय, डॉ अशोक चटर्जी, डॉ एनसी गांधी, तक्षशिला विद्यापीठ के प्रद्युत घोष, विश्वनाथ चटर्जी, हरि वर्मन, सुदीप्त सरकार, आलोक घोष के अलावा बंगाली समाज के दर्जनां की संख्या में महिलाएं, बच्चे व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान डॉ गौरव गांगुली ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से मंच का संचालन किया.