8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब कोई नहीं आता, मेरे श्याम आते हैं..

देवघर:कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम परिवार दरबार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरा दरबार जय श्रीश्याम के जयकारे से गूंज उठा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य गायक संजु दाधिच ने गणोश वंदना से की. […]

देवघर:कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम परिवार दरबार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरा दरबार जय श्रीश्याम के जयकारे से गूंज उठा.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य गायक संजु दाधिच ने गणोश वंदना से की. उसके बाद किशन अग्रवाल, महेश मिश्र, विष्णु खोवाला, नेहा शर्मा, पूनम शर्मा आदि गायक-गायिकाओं ने भजनों की झड़ी लगा दी. इसमें देर रात्रि तक भक्त झूमते रह गये. मौके पर प्रस्तुत शंकर वंदना भंगिया पीये रात-दिन और कोई काम.., शनिवार तेरा है मंगलवार तेरा है.., किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार., दुनिया बनाना और बना के फिर चलाना.., कान्हा की बाजे बांसुरिया झुमे नाचे बिजुरिया.., बैठय़ो खोल तिजोरी को तालो खाटू के मंदिर में.. आदि भजनों को भक्तों ने खूब पसंद किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक झावरमल दाधिच, रमा दाधिच, सुरेश केसरी, रविंद्र गुप्ता, सन्नी केसरी, सौरभ केसरी, प्रवीण चौधरी, अरविंद चौधरी, राजू अग्रवाल, विनय अग्रवाल, संजय चौधरी, सुबोध कुमार, निर्मला चौधरी, ज्योति शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें