9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन अधिकार समिति की बैठक

संवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता वन अधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में मधुपुर अनुमंडल के 154 अनुसूचित जनजाति (एसटी) लाभुकों को व्यक्तिगत जमीन का पट्टा देने का निर्णय लिया गया. इसमें वैसे लाभुक शामिल हैं जो 2005 से पहले वन भूमि में निवास करते हैं व वन भूमि पर दखल-भोग करते […]

संवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता वन अधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में मधुपुर अनुमंडल के 154 अनुसूचित जनजाति (एसटी) लाभुकों को व्यक्तिगत जमीन का पट्टा देने का निर्णय लिया गया. इसमें वैसे लाभुक शामिल हैं जो 2005 से पहले वन भूमि में निवास करते हैं व वन भूमि पर दखल-भोग करते हैं. ग्राम सभा के जरिये 154 लाभुकों का चयन कर मधुपुर एसडीओ द्वारा अनुशंसा की गयी थी. इसका अनुमोदन के लिए वन अधिकार समिति में प्रस्ताव रखा गया था. जल्द ही लाभुकों के बीच पट्टा का वितरण कर दिया जायेगा. त्रिकुट जलाशय योजना वन भूमि के दायरे में आने के कारण काम चालू नहीं होने पर समिति में इसका एनओसी दिया गया. समिति से एनओसी मिलने के बाद अब त्रिकुट जलाशय योजना का कार्य चालू हो पायेगा. बैठक में समिति की सदस्य उषा रानी दास, डीएफओ व डीडबल्यओ आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें