9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड प्रशिक्षुओं को दी गयी विदाई

फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि, जसीडीह उच्च विद्यालय जसीडीह (बालक) के प्रांगन में शुक्रवार को बीएड प्रशिक्षुओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णुदेव सिंह ने प्रशिक्षुओं व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में आगे बढ़ने के लिए ऊंची सोच व सपना होना चाहिए. ऊंची सोच की […]

फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि, जसीडीह उच्च विद्यालय जसीडीह (बालक) के प्रांगन में शुक्रवार को बीएड प्रशिक्षुओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णुदेव सिंह ने प्रशिक्षुओं व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में आगे बढ़ने के लिए ऊंची सोच व सपना होना चाहिए. ऊंची सोच की बदौलत ही कामयाबी हासिल की जा सकती है. प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा 40 दिनों के प्रशिक्षण में बच्चों ने पढ़ाई के कई नये तौर-तरीके के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिली, इससे स्कूल के बच्चों में उत्साह का माहौल है. प्रशिक्षुओं ने बच्चों को खेल व नुक्कड़ सभा के माध्यम से विज्ञान और गणित की जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि इन 40 दिनों में विद्यालय को शिक्षकों की कमी महसूस नहीं होने दी गयी. विदाई समारोह के दौरान विद्यालय में वाद-विवाद, भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि जसीडीह बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से 40 दिन के प्रशिक्षण में विद्यालय के बच्चों को मनोरंजन के साथ शिक्षा भी मिला हैं. आगे भी इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामनगीना पांडे, विपिन कुमार मालवीय, अजय प्रसाद साह, राकेश कुमार, नागेश्वर राम, अभिलाल मुर्मू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें